Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog www.hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Friday, 15 January 2016

प्रेरणादायक अनमोल वचन



•• जिस प्रकार थोड़ी-सी वायु से आग भड़क उठती है, उसी प्रकार थोड़ी-सी मेहनत से किस्मत चमक उठती है।

•• ईश्वर बोझ देता है, और कंधे भी।

•• मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है, उदास के लिए दिन का प्रकाश है तथा कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।

ये भी देखें -  AVG Antivirus 2016 फ्री में प्राप्त करें  

•• सबसे अधिक ज्ञानी वही है जो अपनी कमियों को समझकर उनका सुधार कर सकता हो।

•• ख़ाली बैठना दुनिया में सबसे थकाने वाला काम है क्योंकि सर्वस्व त्याग देना और आराम करना असंभव है।

•• एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है। न वह टूटता है और न उसमें रहने वाला कभी दुखी होता है।

अधिक अनमोल वचन के लिए यहां पर क्लिक करें

फेसबुक पेज लाईक करें  यहां पर क्लिक करें    


0 comments:

Post a Comment

अगर आपको www.hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।

Random Posts

Hot Deals