•• जिस प्रकार थोड़ी-सी वायु से आग भड़क उठती है, उसी प्रकार थोड़ी-सी मेहनत से किस्मत चमक उठती है।
•• ईश्वर बोझ देता है, और कंधे भी।
•• मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है, उदास के लिए दिन का प्रकाश है तथा कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
ये भी देखें - AVG Antivirus 2016 फ्री में प्राप्त करें
•• सबसे अधिक ज्ञानी वही है जो अपनी कमियों को समझकर उनका सुधार कर सकता हो।
•• ख़ाली बैठना दुनिया में सबसे थकाने वाला काम है क्योंकि सर्वस्व त्याग देना और आराम करना असंभव है।
•• एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है। न वह टूटता है और न उसमें रहने वाला कभी दुखी होता है।
अधिक अनमोल वचन के लिए यहां पर क्लिक करें
फेसबुक पेज लाईक करें यहां पर क्लिक करें
Friday, 15 January 2016
Home »
Anmol Vachan
» प्रेरणादायक अनमोल वचन
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको www.hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।