आज हम हिन्दी टेक गाईड पर एक ऐसी सुविधा की बात करने जा रहे हैं जो आपकी जिन्दगी को और आसान बना देगा |
फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
अभी तक आपने सिर्फ Cash on Delivery (COD) नाम की सर्विस के बारे में सुना होगा इस सुविधा के अन्तर्गत आप शॉपिंग करते है और जब खरीदी गयी चीजें आपके घर पहुंच जाऐ तभी आप उसका नगद भुगतान करते हैं | पर अब प्रसिद्ध ऑनलाईन शॉपिंग वेबसाईट फ्लिपकार्ट एक ऐसी सुविधा आई है जिसमें किसी सामान की डिलीवरी नहीं बल्कि पैसों की डिलीवरी होगी |
इस सुविधा का नाम है - Delivery of Cash (DOC) |
इस सुविधा का यूज करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट के एक नम्बर पर कॉल करनी होगी या फिर इसकी वेबसाईट पर जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं | इनका कोई कर्मचारी आपके घर आऐगा और उसके पास एक मशीन होगी जिसमें आप अपना कार्ड डालेगे और फिर वो आपको पैसे दे देगा | यानि कि ATM के पास आपको जाने की जरूरत नहीं एक तरह से ATM ही आपके पास आऐगा |
-----# फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको www.hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।