Tech Tips & Tricks in Hindi, Hindi Tech Gyan, Hindi Tech Blog www.hinditechguide.in Hindi Tech Guru - Vijender Godara की हिन्दी में तकनीकी टिप्स व ट्रिक्स

Computer Tips in Hindi

Tuesday, 20 January 2015

WhatsApp पर कई लोगों को एक साथ मैसेज भेजने का तरीका


आज मैं आपको वट्सऐप पर एक साथ कई लोगों को मैसेज कैसे भेजें के बारे में हिन्दी टेक गाईड (www.hinditechguide.in) पर बताने जा रहा हूं |

फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें

WhatsApp में जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में है व जिनकी वट्सऐप पर आई-डी है उन्हें एक साथ सभी को या जिन्हे आप मैसेज भेजना चाहें को एक साथ मैसेज करने के लिए आप निम्न स्टेप का अनुसरण करें -

स्टेप - 1 सबसे पहले वट्सऐप को खोलें व उसके बाद अपने Android Smartphone के बॉटम पर लेफ्ट बटन जो होम बटन के पास होता है पर क्लिक करें |

स्टेप - 2 अब जो pop-up window खुलेगी उसमें New Broadcast पर क्लिक करें | नीचे दिया गया चित्र देखें |

स्टेप - 3 उसके बाद जो विन्डो खुलेगी वह कुछ इस चित्र जैसी दिखाई देगी -

स्टेप - 4 इस विण्डो में ऊपर राईट साईड में जो प्लस (+) का निशान दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करें |

स्टेप - 5 अब जो विण्डो खुलेगी उसमें आपके वट्सऐप contacts की लिस्ट होगी | जिन - जिनको आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें स्लेक्ट कीजिए |

स्टेप - 6 contact सिलेक्ट करने के बाद अब इस विण्डो की ऊपर की तरफ राईट साईड में Done लिखा है उस पर क्लिक कीजिए |

स्टेप - 7 Done पर क्लिक करते ही आप वापस स्टेप - 3 वाली विण्डो पर पहुंच जाऐंगे | इसमें अब आप ऊपर की तरफ राईट साईड में लिखे Create पर क्लिक कीजिए |

स्टेप - 8 Create पर क्लिक करते ही जो विण्डो खुले वहां से आप मैसेज भेजिए | अब यह मैसेज उन सब को जाऐगा जिन को आपने स्टेप - 5 में सिलेक्ट किया था |

    जब कोई आपके इस तरीके से भेजे मैसेज पर रिप्लाई करेगा तो वो सिर्फ आपको ही प्राप्त होगा पूरी सिलेक्टेड contact लिस्ट को नहीं |
-----# अगर जानकारी पंसद आई है तो मेरा फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
         

Keywords :- Whatsapp tips & tricks, Broadcasting message in whatsapp, whatsapp tricks in hindi, tips & tricks, hindi tech blog 

0 comments:

Post a Comment

अगर आपको www.hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।

Random Posts

  • शब्द संदेश मैगजीन - हिन्दी टेक गाईड के लेखों के साथ • Shabad Sandesh Magazine01.03.2015 - 1 Comments
  • कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज01.03.2015 - 4 Comments
  • अब  बैंक अकाउंट का बैलेंस मिस्ड कॉल से करें चेक21.01.2015 - 1 Comments
  • कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज - 5 (फुल फॉर्मस् ३)05.05.2015 - 1 Comments
  • गणतंत्र दिवस वालपेपर (Republic Day Wallpapers)25.01.2016 - 0 Comments

Hot Deals