आजकल हर स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे की उपलब्धता होने से सेल्फी (स्वफोटो) लेने का क्रेज बढ रहा है |
अगर आपको भी सेल्फी लेना पंसद सेल्फी है और आप फोटो सही ढंग से या पूर्ण बैकग्राउण्ड या कई लोगों के साथ सेल्फी नहीं ले पाते हैं तो आज मैं आपको हिन्दी टेक गाईड पर एक ऐसे स्मार्टफोन हार्डवेयर डिवाइस के बारे में बता रहा हूँ जो आपको सेल्फी लेने में मदद कर सकता है |
मेरा फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
इस डिवाइस का नाम है - सेल्फी स्टिक |
सेल्फी स्टिक (Selfie Stick * एक स्वफ़ोटो छड़ी) हाथ की सामान्य
सीमा से परे स्मार्टफोन कैमरा से
सेल्फी लेने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक डिवाइस है।
जब हम अपने फोन से फोटो लेते हैं तो हम फोन को अपने से उतना ही दूर कर सेल्फी ले सकते हैं जितनी लम्बाई तक हमारा हाथ जाता है पर सेल्फी स्टिक की मदद से हम एक स्मार्टफोन को अपने हाथ की लम्बाई की 2-3 गुना दूरी से फोटो ले सकते हैं | सेल्फी स्टिक स्मार्टफोन के साथ ब्लू-टूथ के जरिए जुड़ती है | सेल्फी स्टिक से फोटो फ्रेम का दायरा बढ़ जाता है | जिससे हम कई लोगों के साथ फोटो ले सकते हैं | इसके अलावा हम फोटो लेने का टाईमर भी सेट कर सकते है |
सेल्फी स्टिक की कीमत एक हजार रू. से शुरू होती है |
------# अगर जानकारी पंसद आई हो तो कंमेट के माध्यम से अवगत करवाऐं |
मेरा फेसबुक पेज लाईक करें यहां क्लिक करें
Keywords :- Selfie Stick, Selfie Stick Photo, Smartphone Selfie, Hindi Tech Guide, Selfie Devices, Selfie Hardwares, Hindi Tech Tips, सेल्फी स्टिक, सेल्फी डिवाइस, तकनीकी जानकारी
0 comments:
Post a Comment
अगर आपको www.hinditechguide.in पर कोई पोस्ट पंसद आई हो तो कृप्या कंमेट के माध्यम से अवगत करवाएं ।